History GK Questions In Hindi Set-09
Q.1. उत्तर प्रदेश के किस जनपद को भारतीय मूर्तिकला की जन्मस्थली माना जाता है?
(a) मथुरा
(b)आगरा
(c) मिर्जापुर
(d)रेणुकूट
Q.2. कुषाण वंश के शासकों की दूसरी राजधानी कहाँ थी?
(a) आगरा
(b)काशी
(c) लखनऊ
(d)मथुरा
Q.3. भगवान बुद्ध की मृत्यु उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई थी?
(a) सारनाथ
(b)कुशीनगर
(c) सिद्धार्थ नगर
(d)गौतमबुद्ध नगर
Q.4. स्कन्दगुप्त ने उत्तर प्रदेश के किस जनपद में भितरी अभिलेख लिखवाया था?
(a) काशी
(b)गोरखपुर
(c) गाजीपुर
(d)इलाहाबाद
Q.5. समुद्रगुप्त के सामरिक विजयों का वर्णन करने वाला प्रशस्तिकाव्य कहाँ अवस्थित है?
(a) काशी
(b)प्रयाग
(c) अवध
(d)आगरा
Q.6. हर्षवर्धन द्वारा उत्तर प्रदेश के किन-किन स्थानों पर बौद्ध सम्मेलनों का आयोजन किया गया?
(a) वाराणसी
(b) प्रयाग
(c) सिद्धार्थ नगर
(d) कन्नौज
(a) केवल a और b
(b) केवल b और d
(c) केवल a और c
(d) केवल b,c और d
Q.7. धर्मराजिका स्तूप कहाँ स्थित है?
(a) सारनाथ
(b)प्रयाग
(c) अवध
(d)सांची
Q.8. ‘शिराज-ए-हिंद’ किस नगर को कहा जाता है?
(a) कानपुर
(b)जौनपुर
(c) लखनऊ
(d)वाराणसी
Q.9. उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें- महाजनपद वर्तमान स्थान
(A) वत्स (I) अयोध्या के आस-पास
(B) कोशल (II) इलाहाबाद के आस-पास
(C) पांचाल (III) कुशीनगर के आस-पास
(D) मल्ल (IV) बरेली, बदायूँ के आस-पास
कूट : A B C D
(a) I III II IV
(b) III IV II I
(c) II I IV III
(d) II III IV I
Q.10. अटाला मस्जिद कहाँ अवस्थित है?
(a) दिल्ली
(b)आगरा
(c) हैदराबाद
(d)जौनपुर
Q.11. आगरा नगर की स्थापना किसने की?
(a) इब्राहिम लोदी
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) सिकंदर लोदी
Q.12. शर्की साम्राज्य की स्थापना कहाँ पर की गई?
(a) अवध
(b)दिल्ली
(c) जौनपुर
(d)पटना
Q.13. बदायूँ का जामा-मस्जिद किसने बनवाया?
(a) बाबर
(b)इल्तुतमिश
(c) अकबर
(d)शाहजहाँ
Q.14. आगरा के किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?
(a) हुमायूँ
(b)अकबर
(c) जहाँगीर
(d)शाहजहाँ
Q.15. जौनपुर नगर की स्थापना किसने की?
(a) मलिक सरवर
(b)चिनकिलिच खाँ
(c) फिरोज तुगलक
(d)बाबर
Q.16. अयोध्या के बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?
(a) औरंगजेब ने
(b)मीर बकी ने
(c) जहाँगीर ने
(d)इनमें से कोई नहीं
Q.17. किस सल्तनतकालीन सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से आगरा स्थानांतरित की?
(a) मुहम्मद तुगलक
(b)फिरोज तुगलक
(c) सिकंदर लोदी
(d)इब्राहिम लोदी
Q.18. आगरा में जहाँगीरी महल का निर्माण किसने करवाया?
(a) अकबर
(b)जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d)औरंगजेब
Q.19. ‘एत्मादुद्दौला’ का मकबरा कहाँ है?
(a) आगरा
(b)इलाहाबाद
(c) दिल्ली
(d)लाहौर
Q.20. अकबर का मकबरा कहाँ स्थित है?
(a) दिल्ली
(b)लाहौर
(c) सिकन्दराबाद
(d)इलाहाबाद
Q.21. बुलंद-दरवाजा कहाँ स्थित है?
(a) आगरा
(b)दिल्ली
(c) औरंगाबाद
(d)फतेहपुर सिकरी
Q.22. ताजमहल का निर्माण किसने करवाया?
(a) जहाँगीर
(b)शाहजहाँ
(c) औरंगजेब
(d)शेरशाह सूरी
Q.23. आगरा के लाल किले का निर्माण किसने करवाया?
(a) अकबर
(b)जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d)औरंगजेब
Q.24. बीरबल का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) कालपी
(b)काशी
(c) उन्नाव
(d)ग्वालियर
Q.25. ताजमहल का मुख्य वास्तुकार कौन था?
(a) हमीद अहमद
(b) उस्ताद ईसा
(c) उस्ताद अहमद लाहौरी
(d) उपर्युक्त सभी