History GK Questions In Hindi Set-07
UP HISTORY GK SET -04
Q.1. हरिश्चन्द्र मैगजीन का प्रकाशन कहाँ से किया गया?
(a) इलाहाबाद
(b)वाराणसी
(c) लखनऊ
(d)प्रतापगढ़
Q.2. अलीगढ़ मुस्लिम ऐंग्लो ओरिएंटल कॅालेज की स्थापना कब हुई?
(a) 1858 ई.
(b)1864 ई.
(c) 1875 ई.
(d)1890 ई
Q.3. अलीगढ़ आंदोलन के प्रणेता थे-
(a) आगा खाँ
(b)सैय्यद अहमद खाँ
(c) रशीद अहमद
(d)सलीमउल्लाह
Q.4. आगरा में राधास्वामी सत्संग की स्थापना किसने की?
(a) पं. मालवीय
(b) शिवदयाल साहब
(c) स्वामी श्रद्धानंद
(d) स्वामी सहजानंद
Q.5. सेंट्रल हिंदू कालेज की स्थापना किसने की?
(a) मदनमोहन मालवीय
(b) एनी बेसेंट
(c) महात्मा गांधी
(d) डा. जाकिर हुसैन
Q.6. सरोजनी नायडु कांग्रेस के किस सम्मेलन में अध्यक्ष बनी?
(a) बेलगाम
(b)कानपुर
(c) बम्बई
(d)कलकत्ता
Q.7. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?
(a) एनी बेसेंट
(b) डा. राधावृQष्णनन
(c) पं. मालवीय
(d) आचार्य वृQपलानी
Q.8. काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई?
(a) 1898 ई.
(b)1909 ई.
(c) 1916 ई.
(d)1925 ई.
Q.9. कांग्रेस के किस अधिवेशन में जार्ज यूल प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष बने?
(a) इलाहाबाद
(b)कानपुर
(c) मद्रास
(d)पूना
Q.10. कांग्रेस के किस अधिवेशन में कांग्रेस व मुस्लिम लीग में समझौता हुआ?
(a) कानपुर
(b)लखनऊ
(c) वाराणसी
(d)इलाहाबाद
Q.11. सेंट्रल हिंदू स्कूल (CHS) की स्थापना कब हुई?
(a) 1909 ई.
(b)1874 ई.
(c) 1905 ई.
(d)1898 ई.
Q.12. कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
(a) रमेश्चंद्र दत्त
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) एनी बेसेंट
(d) रास बिहारी
Q.13. 1920 में अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी की बैठक कहाँ पर हुई?
(a) लखनऊ
(b)वाराणसी
(c) आगरा
(d)इलाहाबाद
Q.14. स्वराज पार्टी की स्थापना कहाँ पर की गई?
(a) आगरा
(b)इलाहाबाद
(c) लखनऊ
(d)कानपुर
Q.15. चौरी-चौरा कांड का सम्बंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?
(a) देवरिया
(b)आजमगढ़
(c) गोरखपुर
(d)बलिया
Q.16. काकोरी कांड को कब अंजाम दिया गया था?
(a) 5 अगस्त, 1925
(b) 9 अगस्त, 1924
(c) 5 अगस्त, 1924
(d) 9 अगस्त, 1925
Q.17. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना कहँा की गई थी?
(a) वाराणसी
(b)इलाहाबाद
(c) कानपुर
(d)बलिया
Q.18. उत्तर प्रदेश के किस जिले में नाई-धोबी बंद आंदोलन चलाया गया?
(a) इलाहाबाद
(b)लखनऊ
(c) प्रतापगढ़
(d)वाराणसी
Q.19. उत्तर प्रदेश किसान सभा का गठन कब किया गया?
(a) 1915
(b)1918
(c) 1922
(d)1925
Q.20. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के किस शहर में अस्थायी सरकार बनायी गयी?
(a) गाजीपुर
(b)बलिया
(c) सहारनपुर
(d)मेरठ
Q.21. 1936 ई. में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?
(a) मेरठ
(b)उन्नाव
(c) कानपुर
(d)लखनऊ
Q.22. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान नेहरू जी को कहाँ बंदी बनाकर रखा गया था?
(a) दिल्ली
(b)मद्रास
(c) पूना
(d)इलाहाबाद
Q.23. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान नेहरू जी ने कहाँ से कर बंदी आंदोलन चलाया था?
(a) इलाहाबाद
(b)दिल्ली
(c) लखनऊ
(d)पटना
Q.24. 1937 के प्रांतीय विधानसभा चुनावों के पश्चात् उत्तर प्रदेश में किसके नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया?
(a) सरोजनी नायडु
(b) गोविंद वल्लभ पंत
(c) वीर बहादुर सिंह
(d) मोतीलाल नेहरू
Q.25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्वतंत्रता प्राप्ति तक इलाहाबाद में कितने अधिवेशन हुए?
(a) 2
(b)3
(c) 4
(d)6