History GK Questions In Hindi Set-06

History GK Questions In Hindi Set-06

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Q.1. कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

(A) 1888 (I) मेरठ

(B) 1899 (II) वाराणसी

(C) 1905 (III) इलाहाबाद

(D) 1946 (IV) लखनऊ

कूट A B C D

(a) III IV II I

(b) I II III IV

(c) IV III I II

(d) IV II III I

Right Answer ;- (a) III IV II I

 

Q.2. उत्तर प्रदेश को समय≤ पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा

कूट से उत्तर प्राप्त करें?

(A) उत्तर पश्चिमी प्रांत (I) 1950

(B) आगरा व अवध का (II)1937 संयुक्त प्रांत

(C) संयुक्त प्रांत (III) 1877

(D) उत्तर प्रदेश (IV) 1836

कूट- A B C D

(a) IV II III I

(b) III II IV I

(c) IV III II I

(d) II IV III I

Right Answer ;- (c) IV III II I

 

Q.3. स्वतंत्रता के बाद संयुक्त प्रांत का प्रथम राज्यपाल कौन बना?

(a) सुचेता वृपलानी

(b) पट्टाभि सीता रमैया

(c) सरोजनी नायडु

(d) इंदिरा गांधी

Right Answer ;- (c) सरोजनी नायडु

 

Q.4. चन्द्रशेखर आजाद किस स्थान पर शहीद हुए थे?

(a) दिल्ली

(b)कानपुर

(c) इलाहाबाद

(d)प्रतापगढ़

Right Answer ;- (c) इलाहाबाद

 

Q.5. स्वतंत्रता के पश्चात् उत्तर प्रदेश का प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन बना?

(a) जी.वी.मावलंकर

(b) पुरुषोत्तमदास टंडन

(c) जयप्रकाश नारायण

(d) शास्त्री जी

Right Answer ;- (b) पुरुषोत्तमदास टंडन

 

Q.6. स्वतंत्रता के पश्चात् संयुक्त प्रांत (उत्तर प्रदेश) का प्रथम मुख्यमंत्री कौन बना?

(a) गोविन्द वल्लभ पंत

(b) सरोजनी नायडु

(c) पुरुषोत्तमदास टंडन

(d) इनमें से कोई नहीं

Right Answer ;- (a) गोविन्द वल्लभ पंत

 

Q.7. उत्तर प्रदेश के किन-किन स्थानों पर स्वंतत्रता से पूर्व 3 बार कांग्रेस अधिवेशन हुए थे?

(a) इलाहाबाद

(b)लखनऊ

(c) 1 और 2 दोनों

(d)कोई नहीं

Right Answer ;- (c) 1 और 2 दोनों

 

Q.8. उत्तर प्रदेश की राजधानी को कब इलाहाबाद से लखनऊ स्थानांतरित किया गया था?

(a) 1935

(b)1937

(c) 1947

(d)1921

Right Answer ;- (d)1921

 

Q.9. उत्तर प्रदेश दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 1 जनवरी

(b)1 नवम्बर

(c) 5 नवम्बर

(d)24 जनवरी

Right Answer ;- (b)1 नवम्बर

 

Q.10. अब तक कितने प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से संबंधित थे?

(a) 6

(b)8

(c) 10

(d)7

Right Answer ;- (b)8

 

Q.11. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) वाराणसी

(b)इलाहाबाद

(c) अयोध्या

(d)कौशाम्बी

Right Answer ;- (c) अयोध्या

 

Q.12. लार्ड कार्नवालिस की कब्र उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?

(a) गाजीपुर

(b)गोरखपुर

(c) बलिया

(d)वाराणसी

Right Answer ;- (a) गाजीपुर

 

Q.13. अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ा से अपने देवगिरी अभियान को सम्पन्न किया था। वर्तमान में कड़ा कहँा है?

(a) कौशाम्बी

(b)इलाहाबाद

(c) बांदा

(d)बुलंदशहर

Right Answer ;- (a) कौशाम्बी

 

Q.14. उत्तरी पांचाल की राजधानी अहिच्छत्र का संबंध किस जनपद से है?

(a) श्रावस्ती

(b)बरेली

(c) कन्नौज

(d)फरर्Qखाबाद

Right Answer ;- (b)बरेली

 

Q.15. शेरशाह सूरी की मृत्यु उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई थी?

(a) कन्नौज

(b)फरर्Qखाबाद

(c) मिर्जापुर

(d)बाँदा

Right Answer ;- (d)बाँदा

 

Q.16. जैनों के तेईसवें तीर्थंकर पाश्र्वनाथ की जन्मस्थली है?

(a) अयोध्या

(b)वाराणसी

(c) श्रावस्ती

(d)जौनप

Right Answer ;- (b)वाराणसी

 

Q.17. रानी लक्ष्मीबाई का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) झाँसी

(b)ग्वालियर

(c) कानपुर

(d)वाराणसी

Right Answer ;- (d)वाराणसी

 

Q.18. प्रसिद्ध इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी का जन्म किस जनपद में हुआ था?

(a) बुलंदशहर

(b)कानपुर

(c) आगरा

(d)इलाहाबाद

Right Answer ;- (a) बुलंदशहर

 

Q.19. बाबर ने कहाँ पर जामा मस्जिद का निर्माण करवाया था?

(a) सम्भल

(b)आगरा

(c) काशी

(d)अयोध्या

Right Answer ;- (a) सम्भल

 

Q.20: उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस जिले में कम वर्षा होती है

(a) कानपूर

(b) इलाहाबाद

(c) मथुरा

(d) इनमे से कोई नही

Right Answer ;- (c) मथुरा

 

Q.21 : उत्तर प्रदेश में उर्दू को द्वितीय राजभाषा कब घोषित किया गया

(a) 1989 ई. में

(b) 1999 ई. में

(c) 1944 ई. में

(d) 1924 ई. में

Right Answer ;- (a) 1989 ई. में

 

Q.22 : उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय विश्विधाल्यो की संख्या कितनी है

(a) 2

(b) 1

(c) 3

(d) 5

Right Answer ;- (c) 3

 

Q.23 : इनमे से किस स्थान पर चंद्रशेखर आजादी विशविधालय स्थित है

(a) अलीगढ

(b) कानपूर

(c) सीतापुर

(d) लोहड़

Right Answer ;- (b) कानपूर

 

Q.24 : उत्तर प्रदेश में अनोपचारिक शिक्षा योजना कब आरम्भ हुई

(a) 1975 ई. में

(b) 1999 ई. में

(c) 1912 ई. में

(d) 1935 ई. में

Right Answer ;- (a) 1975 ई. में

 

Q.25 : उत्तर प्रदेश में थारू जनजाति मुख्य रूप से किस क्षेत्र में निवास करती हैं

(a)नजीबाबाद क्षेत्र में

(b) तराई क्षेत्र में

(c)अठारह हजारी क्षेत्र में

(d)इनमें से कोई नहीं

Right Answer ;- (b) तराई क्षेत्र में

Leave a Comment