24 October 2024 Current Affairs Mock Test is designed to test your knowledge on the latest events and updates happening around the world and India. This mock test will help you stay ahead in competitive exams like UPSC, SSC, Banking, Railways, and other government exams. Get ready to challenge yourself with important questions in both Hindi and English, ensuring your preparation is up to date!
24 October 2024 Current Affairs Mock Test | करेंट अफेयर्स मॉक टेस्ट हिंदी और इंग्लिश में
Question 1: जर्मनी के चांसलर ‘ओलाफ शोल्ज़’ किस उद्देश्य से भारत की तीन दिन की यात्रा पर आ रहे हैं?
(German Chancellor Olaf Scholz is visiting India for what purpose?)
A) व्यापार समझौता
B) सांस्कृतिक आदान-प्रदान
C) 7वें अंतर-सरकारी परामर्श में भाग लेना
D) पर्यावरण समझौते पर हस्ताक्षर करना
Answer: C) 7वें अंतर-सरकारी परामर्श में भाग लेना
Question 2: 22 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ. एनजी इंग हेन ने किस बैठक की सह-अध्यक्षता की?
(On October 22, 2024, which meeting was co-chaired by Defense Ministers Rajnath Singh and Dr. Ng Eng Hen of Singapore?)
A) भारत-सिंगापुर व्यापार वार्ता
B) भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रियों की वार्ता
C) भारत-सिंगापुर सांस्कृतिक संवाद
D) भारत-सिंगापुर शिक्षा सहयोग
Answer: B) भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रियों की वार्ता
Question 3: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को किस प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल किया गया है?
(Indian women’s cricket team captain Harmanpreet Kaur has been included in the best team of which tournament?)
A) महिला एशिया कप 2024
B) ICC महिला ODI विश्व कप 2024
C) ICC महिला T-20 विश्व कप 2024
D) महिला बिग बैश लीग
Answer: C) ICC महिला T-20 विश्व कप 2024
Question 4: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 22 अक्टूबर को गांधीनगर में किस सम्मेलन का उद्घाटन किया?
(Union Home Minister Amit Shah inaugurated which conference in Gandhinagar on October 22?)
A) भारत-आसियान शिखर सम्मेलन
B) अखिल भारतीय व्यापार संघ सम्मेलन
C) अखिल भारतीय नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड सम्मेलन
D) राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा सम्मेलन
Answer: C) अखिल भारतीय नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड सम्मेलन
Question 5: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(Who has been appointed as the new chairman of the Staff Selection Commission (SSC)?)
A) अजय कुमार
B) एस. गोपालकृष्णन
C) आलोक वर्मा
D) आर.के. सिंह
Answer: B) एस. गोपालकृष्णन
Question 6: भारतीय मूल के प्रभाकर राघवन को किस प्रमुख कंपनी का चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) बनाया गया है?
(Indian-origin Prabhakar Raghavan has become the Chief Technology Officer (CTO) of which major company?)
A) माइक्रोसॉफ्ट
B) अमेज़न
C) गूगल
D) फेसबुक
Answer: C) गूगल
Question 7: अभ्युदय जिंदल को किस संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(Abhyudaya Jindal has been appointed the President of which organization?)
A) भारतीय स्टील संघ
B) भारतीय उद्योग परिसंघ (CII)
C) भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC)
D) फिक्की (FICCI)
Answer: C) भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC)
Question 8: 22 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किस पुरस्कार समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया?
(On October 22, President Draupadi Murmu honored the winners of which award ceremony?)
A) राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार
B) राष्ट्रीय खेल पुरस्कार
C) राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2023
D) साहित्य पुरस्कार
Answer: C) राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2023
Question 9: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 में भाग लेने के लिए गए हैं?
(Prime Minister Narendra Modi has gone to which country to attend the BRICS Summit 2024?)
A) चीन
B) दक्षिण अफ्रीका
C) ब्राज़ील
D) रूस
Answer: D) रूस
Question 10: केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने केरल के करियावट्टोम में किस शैक्षिक संस्थान में 300 बिस्तर वाले लड़कियों के हॉस्टल का उद्घाटन किया?
(Union Minister Dr. Mansukh Mandaviya inaugurated a 300-bed girls’ hostel at which educational institute in Kariyavattom, Kerala?)
A) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
B) लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय
C) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास
D) भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बेंगलुरु
Answer: B) लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय
निष्कर्ष: 24 अक्टूबर 2024 करेंट अफेयर्स मॉक टेस्ट
उम्मीद है कि इस मॉक टेस्ट के जरिए आपको 24 अक्टूबर 2024 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के बारे में बेहतर जानकारी मिली होगी। सरकारी परीक्षाओं की तैयारी में करेंट अफेयर्स एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और नियमित अभ्यास से आप अपनी सफलता की संभावना बढ़ा सकते हैं। इस मॉक टेस्ट के प्रश्न UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत लाभदायक हैं। इसी तरह रोजाना के करेंट अफेयर्स मॉक टेस्ट के साथ खुद को अपडेट रखें और अपनी तैयारी को और मजबूत बनाएं।