History GK Questions In Hindi Set-10
Q.1. उत्तर प्रदेश के किस नवपाषाणिक पुरास्थल से धान की खेती के साक्ष्य मिले हैं?
(a) बेलन नदी घाटी
(b) गंगा नदी घाटी
(c) लोहदा नाला क्षेत्र
(d) कोल्डिहवा
Q.2. पुरापाषाणकालीन स्थल बेलन नदी घाटी का साक्ष्य उत्तर प्रदेश के किस जनपद से प्राप्त हुआ है?
(a) वाराणसी
(b)लखनऊ
(c) इलाहाबाद
(d)इटावा
Q.3. लोहे की खोज उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई?
(a) वाराणसी
(b)लखनऊ
(c) मेरठ
(d)मुरादाबाद
Q.4. मध्यपाषाणकालीन स्थल ‘सरायनाहर राय’ उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थित है?
(a) इलाहाबाद
(b)एटा
(c) प्रतापगढ़
(d)जौनपुर
Q.5. बेलन नदी घाटी की खुदाई किसके निर्देशन में करायी गयी?
(a) एस.आर.राव
(b) यज्ञ दत्त शर्मा
(c) एम.जी.मजूमदार
(d) प्रो.जी.आर.शर्मा
Q.6. उत्तर प्रदेश के किस पुरापाषाणिक स्थल से अस्थि निर्मित मातृदेवी की प्रतिमा प्राप्त हुई है?
(a) सरायनाहर राय
(b) कोल्डिहवा
(c) लोहदा नाला क्षेत्र
(d) चकिया
Q.7. राज्य के किन जिलों से नवपाषाणकालीन साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?
(a) इलाहाबाद
(b)मिर्जापुर
(c) सोनभद्र
(d)प्रतापगढ़
(a) केवल a
(b)a और b
(c) a और d
(d)a,b,c,d
Q.8. निम्नलिखित में से कौन सा नवपाषाणिक स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?
(a) चिरांद
(b)कोल्डिहवा
(c) बुर्जहोम
(d)पिकलीहल
Q.9. सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल आलमगीरपुर कहाँ स्थित है?
(a) इटावा
(b)अलीगढ़
(c) मेरठ
(d)बरेली
Q.10. राज्य के किस जिले से पुरापाषाणिक साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?
(a) इलाहाबाद
(b)सोनभद्र
(c) चन्दौली
(d)उपर्युक्त सभी
Q.11. कौन सा महाजनपद उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं था?
(a) शूरसेन
(b)कोशल
(c) काशी
(d)अंग
Q.12. उत्तर प्रदेश में ताम्रपाषाणिक सभ्यता का साक्ष्य किस स्थान से प्राप्त हुआ है?
(a) सहारनपुर
(b)लखनऊ
(c) श्रावस्ती
(d)कौशाम्बी
Q.13. मल्ल महाजनपद उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थित था?
(a) गोरखपुर
(b)बलिया
(c) कुशीनगर
(d)फैजाबाद
Q.14. चेदि महाजनपद उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित था?
(a) इलाहाबाद
(b)बाँदा
(c) बदायूँ
(d)बलरामपुर
Q.15. कपिलवस्तु वर्तमान उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित था?
(a) गोंडा
(b)गोरखपुर
(c) गौतमबुद्ध नगर
(d)सिद्धार्थ नगर
Q.16. 16 महाजनपदों में से कितने महाजनपद वर्तमान उत्तर प्रदेश वाले भू-भाग में स्थित थे?
(a) 5
(b)7
(c) 8
(d)6
Q.17. बौद्ध धर्म का पालना किस राज्य को कहा जाता है?
(a) बिहार
(b)झारखण्ड
(c) उत्तर प्रदेश
(d)हिमाचल प्रदेश
Q.18. ऋषिपत्तन या मृगदाव का आधुनिक नाम क्या है?
(a) वाराणसी
(b)सहजनवा
(c) कुशीनगर
(d)सारनाथ
Q.19. बुद्ध काल में उत्तर प्रदेश में कितने मुख्य गणराज्य थे?
(a) 4
(b)7
(c) 8
(d)10
Q.20. महावीर स्वामी के समय जैन धर्म का प्रमुख केन्द्र था?
(a) वाराणसी
(b)मथुरा
(c) श्रावस्ती
(d)कौशाम्बी
Q.21. पांचाल महाजनपद की राजधानी काम्पिल्य का सम्बंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?
(a) बरेली
(b)फरर्Qखाबाद
(c) एटा
(d)बदायूँ
Q.22. उत्तर वैदिक कालीन किस मृदभांड के साक्ष्य सम्पूर्ण उत्तर-प्रदेश से प्राप्त हुए हैं?
(a) लाल मृदभांड
(b) काला मृदभांड
(c) चित्रित धूसर मृदभांड
(d) उपर्युक्त सभी
Q.23. भारत सरकार का राजकीय चिह्न कहाँ से लिया गया है?
(a) लखनऊ
(b)सारनाथ
(c) प्रयाग
(d)मेरठ
Q.24. टोपरा, जहाँ से अशोक के अभिलेख प्राप्त हुए हैं वह राज्य के किस जनपद में स्थित था?
(a) बरेली
(b)इटावा
(c) बागपत
(d)सहारनपुर
Q.25. अयोध्या का शिलालेख किस वंश के शासकों ने लिखवाया था?
(a) हर्यक वंश
(b)मौर्य वंश
(c) शुंग वंश
(d)कण्व वंश