History GK Questions In Hindi Set-08

History GK Questions In Hindi Set-08

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Q.1. पंचमहल कहाँ अवस्थित है?

(a) फतेहपुर सीकरी

(b)आगरा

(c) दिल्ली

(d)लाहौर

Right Answer ;- (a) फतेहपुर सीकरी

 

Q.2. किस मुगल बादशाह ने अपनी राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?

(a) अकबर

(b)जहाँगीर

(c) शाहजहाँ

(d)औरंगजेब

Right Answer ;- (c) शाहजहाँ

 

Q.3. मुगल राजकुमार खुसरो काy मकबरा कहाँ है?

(a) दिल्ली

(b)आगरा

(c) फतेहपुर सीकरी

(d)इलाहाबाद

Right Answer ;- (d)इलाहाबाद

 

Q.4. शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ है?

(a) आगरा

(b)अजमेर

(c) फतेहपुर सीकरी

(d)लखनऊ

Right Answer ;- (c) फतेहपुर सीकरी

 

Q.5. 1857 की क्रांति का प्रारंभ कहाँ से हुआ था?

(a) बैरकपुर

(b)मेरठ

(c) दिल्ली

(d)कानपुर

Right Answer ;- (b)मेरठ

 

Q.6. मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए

कूट की सहायता से उत्तर दें- स्थान

(A) मरियम महल (I) दिल्ली

(B) अकबरी महल (II) सासाराम

(C) हुमायूँ का मकबरा (III) आगरा

(D) शेरशाह का मकबरा (IV) फतेहपुर सीकरी

कूट : A B C D

(a) I III IV II

(b) II I IV III

(c) IV III I II

(d) III IV I II

Right Answer ;- (c) IV III I II

 

Q.7. 1857 की क्रांति के दौरान किसे अवध का नवाब घोषित कर दिया गया?

(a) लियाकत अली

(b) बिरजिश कादिर

(c) बहादुरशाह

(d) खान बहादुर खान

Right Answer ;- (b) बिरजिश कादिर

 

Q.8. 1857 की क्रांति के दौरान किसे कानपुर का पेशवा घोषित कर दिया गया?

(a) लक्ष्मीबाई

(b)लियाकत अली

(c) तात्याँ टोपे

(d)नाना साहब

Right Answer ;- (d)नाना साहब

 

Q.9. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व लखनऊ में किसने किया?

(a) बेगम हजरत महल

(b) लियाकत अली

(c) तात्यां टोपे

(d) कदम सिंह

Right Answer ;- (a) बेगम हजरत महल

 

Q.10. उत्तर प्रदेश की राजधानी आगरा से इलाहाबाद कब बनी?

(a) 1850

(b)1857

(c) 1858

(d)1863

Right Answer ;- (c) 1858

 

Q.11. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बरेली में किसने किया?

(a) खान बहादुर

(b) लियाकत अली

(c) मंगल पांडे

(d) मौलवी अहमदुल्लाह

Right Answer ;- (a) खान बहादुर

 

Q.12. 1858 का महारानी का घोषणा पत्र कहाँ पढ़ा गया?

(a) आगरा

(b)इलाहाबाद

(c) लखनऊ

(d)मेरठ

Right Answer ;- (b)इलाहाबाद

 

Q.13. अवध के किस नवाब ने सहायक संधि पर हस्ताक्षर किए थे?

(a) सआदत खाँ

(b)वाजिद अली शाह

(c) शुजाउद्दौला

(d)सफदरजंग

Right Answer ;- (a) सआदत खाँ

 

Q.14. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व कानपुर में किसने किया?

(a) लक्ष्मीबाई

(b)बिरजिश कादिर

(c) तात्याँ टोपे

(d)कदम सिंह

Right Answer ;- (c) तात्याँ टोपे

 

Q.15. बक्सर के युद्ध में अवध के किस नवाब ने भाग लिया था?

(a) शुजाउद्दौला

(b) शाहआलम

(c) वाजिद अली शाह

(d) सफदरजंग

Right Answer ;- (a) शुजाउद्दौला

 

Q.16. अवध का अंतिम नवाब कौन था?

(a) सफदरजंग

(b) आसफुद्दौला

(c) वाजिद अली शाह

(d) शुजाउद्दौला

Right Answer ;- (a) सफदरजंग

 

Q.17. अवध का विलय किस गवर्नर-जनरल ने ब्रिटिश साम्राज्य में कर दिया था?

(a) लार्ड वेलेजली

(b)लार्ड डलहौजी

(c) लार्ड कैनिंग

(d)राबर्ट क्लाइव

Right Answer ;- (b)लार्ड डलहौजी

 

Q.18. बक्सर का युद्ध किस संधि से समाप्त हुआ था?

(a) इलाहाबाद की संधि

(b) बक्सर की संधि

(c) बंगाल की संधि

(d) इनमें से कोई नहीं

Right Answer ;- (a) इलाहाबाद की संधि

 

Q.19. अवध का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय कब किया गया?

(a) 1854

(b)1856

(c) 1858

(d)1860

Right Answer ;- (b)1856

 

Q.20. स्वतंत्र अवध राज्य की स्थापना किसने कीे थी?

(a) सआदत खाँ बुरहान उल-मुल्क

(b) सफदरजंग

(c) शाहआलम

(d) शुजाउद्दौला

Right Answer ;- (a) सआदत खाँ बुरहान उल-मुल्क

 

Q.21. कानपुर में 1857 के विद्रोह का दमन किसने किया था?

(a) कर्नल नील

(b)कैम्पबेल

(c) बिसेंट आयर

(d)हडसन

Right Answer ;- (b)कैम्पबेल

 

Q.22. फैजाबाद में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?

(a) अहमदुल्लाह

(b) बेगम हजरत महल

(c) लियाकत अली

(d) खान बहादुर

Right Answer ;- (a) अहमदुल्लाह

 

Q.23. इलाहाबाद में विद्रोह का दमन किसने किया था?

(a) कर्नल नील

(b)जनरल ह्यूरोज

(c) बिसेंट आयर

(d)मेजर टेलर

Right Answer ;- (a) कर्नल नील

 

Q.24. झाँसी में 1857 के विद्रोह का दमन किसने किया था?

(a) हडसन

(b)जनरल ह्यूरोज

(c) कैम्पबेल

(d)कर्नल नील

Right Answer ;- (b)जनरल ह्यूरोज

 

Q.25. देवबंद आंदोलन के प्रणेता थे-

(a) मुहम्मद कासिम ननौतवी

(b) रशीद अहमद गंगोही

(c) सर सैय्यद अहमद खाँ

(d) बख्त खाँ

 

(a) केवल d

(b) केवल a और c

(c) केवल b और c

(d) केवल a और b

Right Answer ;- (d) केवल a और b

Leave a Comment