History GK Questions In Hindi Set-07

History GK Questions In Hindi Set-07

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UP HISTORY GK SET -04

 

Q.1. हरिश्चन्द्र मैगजीन का प्रकाशन कहाँ से किया गया?

(a) इलाहाबाद

(b)वाराणसी

(c) लखनऊ

(d)प्रतापगढ़

Right Answer ;- (b)वाराणसी

 

Q.2. अलीगढ़ मुस्लिम ऐंग्लो ओरिएंटल कॅालेज की स्थापना कब हुई?

(a) 1858 ई.

(b)1864 ई.

(c) 1875 ई.

(d)1890 ई

Right Answer ;- (c) 1875 ई.

 

Q.3. अलीगढ़ आंदोलन के प्रणेता थे-

(a) आगा खाँ

(b)सैय्यद अहमद खाँ

(c) रशीद अहमद

(d)सलीमउल्लाह

Right Answer ;- (b)सैय्यद अहमद खाँ

 

Q.4. आगरा में राधास्वामी सत्संग की स्थापना किसने की?

(a) पं. मालवीय

(b) शिवदयाल साहब

(c) स्वामी श्रद्धानंद

(d) स्वामी सहजानंद

Right Answer ;- (b) शिवदयाल साहब

 

Q.5. सेंट्रल हिंदू कालेज की स्थापना किसने की?

(a) मदनमोहन मालवीय

(b) एनी बेसेंट

(c) महात्मा गांधी

(d) डा. जाकिर हुसैन

Right Answer ;- (b) एनी बेसेंट

 

Q.6. सरोजनी नायडु कांग्रेस के किस सम्मेलन में अध्यक्ष बनी?

(a) बेलगाम

(b)कानपुर

(c) बम्बई

(d)कलकत्ता

Right Answer ;- (b)कानपुर

 

Q.7. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे?

(a) एनी बेसेंट

(b) डा. राधावृQष्णनन

(c) पं. मालवीय

(d) आचार्य वृQपलानी

Right Answer ;- (c) पं. मालवीय

 

Q.8. काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई?

(a) 1898 ई.

(b)1909 ई.

(c) 1916 ई.

(d)1925 ई.

Right Answer ;- (c) 1916 ई.

 

Q.9. कांग्रेस के किस अधिवेशन में जार्ज यूल प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष बने?

(a) इलाहाबाद

(b)कानपुर

(c) मद्रास

(d)पूना

Right Answer ;- (a) इलाहाबाद

 

Q.10. कांग्रेस के किस अधिवेशन में कांग्रेस व मुस्लिम लीग में समझौता हुआ?

(a) कानपुर

(b)लखनऊ

(c) वाराणसी

(d)इलाहाबाद

Right Answer ;- (b)लखनऊ

 

Q.11. सेंट्रल हिंदू स्कूल (CHS) की स्थापना कब हुई?

(a) 1909 ई.

(b)1874 ई.

(c) 1905 ई.

(d)1898 ई.

Right Answer ;- (d)1898 ई.

 

Q.12. कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?

(a) रमेश्चंद्र दत्त

(b) गोपाल कृष्ण गोखले

(c) एनी बेसेंट

(d) रास बिहारी

Right Answer ;- (b) गोपाल कृष्ण गोखले

 

Q.13. 1920 में अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी की बैठक कहाँ पर हुई?

(a) लखनऊ

(b)वाराणसी

(c) आगरा

(d)इलाहाबाद

Right Answer ;- (d)इलाहाबाद

 

Q.14. स्वराज पार्टी की स्थापना कहाँ पर की गई?

(a) आगरा

(b)इलाहाबाद

(c) लखनऊ

(d)कानपुर

Right Answer ;- (b)इलाहाबाद

 

Q.15. चौरी-चौरा कांड का सम्बंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?

(a) देवरिया

(b)आजमगढ़

(c) गोरखपुर

(d)बलिया

Right Answer ;- (c) गोरखपुर

 

Q.16. काकोरी कांड को कब अंजाम दिया गया था?

(a) 5 अगस्त, 1925

(b) 9 अगस्त, 1924

(c) 5 अगस्त, 1924

(d) 9 अगस्त, 1925

Right Answer ;- (d) 9 अगस्त, 1925

 

Q.17. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना कहँा की गई थी?

(a) वाराणसी

(b)इलाहाबाद

(c) कानपुर

(d)बलिया

Right Answer ;- (c) कानपुर

 

Q.18. उत्तर प्रदेश के किस जिले में नाई-धोबी बंद आंदोलन चलाया गया?

(a) इलाहाबाद

(b)लखनऊ

(c) प्रतापगढ़

(d)वाराणसी

Right Answer ;- (c) प्रतापगढ़

 

Q.19. उत्तर प्रदेश किसान सभा का गठन कब किया गया?

(a) 1915

(b)1918

(c) 1922

(d)1925

Right Answer ;- (b)1918

 

Q.20. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के किस शहर में अस्थायी सरकार बनायी गयी?

(a) गाजीपुर

(b)बलिया

(c) सहारनपुर

(d)मेरठ

Right Answer ;- (b)बलिया

 

Q.21. 1936 ई. में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?

(a) मेरठ

(b)उन्नाव

(c) कानपुर

(d)लखनऊ

Right Answer ;- (d)लखनऊ

 

Q.22. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान नेहरू जी को कहाँ बंदी बनाकर रखा गया था?

(a) दिल्ली

(b)मद्रास

(c) पूना

(d)इलाहाबाद

Right Answer ;- (d)इलाहाबाद

 

Q.23. सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान नेहरू जी ने कहाँ से कर बंदी आंदोलन चलाया था?

(a) इलाहाबाद

(b)दिल्ली

(c) लखनऊ

(d)पटना

Right Answer ;- (a) इलाहाबाद

 

Q.24. 1937 के प्रांतीय विधानसभा चुनावों के पश्चात् उत्तर प्रदेश में किसके नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया?

(a) सरोजनी नायडु

(b) गोविंद वल्लभ पंत

(c) वीर बहादुर सिंह

(d) मोतीलाल नेहरू

Right Answer ;- (b) गोविंद वल्लभ पंत

 

Q.25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्वतंत्रता प्राप्ति तक इलाहाबाद में कितने अधिवेशन हुए?

(a) 2

(b)3

(c) 4

(d)6

Right Answer ;- (b)3

Leave a Comment