History GK Questions In Hindi Set-06
Q.1. कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-
(A) 1888 (I) मेरठ
(B) 1899 (II) वाराणसी
(C) 1905 (III) इलाहाबाद
(D) 1946 (IV) लखनऊ
कूट A B C D
(a) III IV II I
(b) I II III IV
(c) IV III I II
(d) IV II III I
Q.2. उत्तर प्रदेश को समय≤ पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा
कूट से उत्तर प्राप्त करें?
(A) उत्तर पश्चिमी प्रांत (I) 1950
(B) आगरा व अवध का (II)1937 संयुक्त प्रांत
(C) संयुक्त प्रांत (III) 1877
(D) उत्तर प्रदेश (IV) 1836
कूट- A B C D
(a) IV II III I
(b) III II IV I
(c) IV III II I
(d) II IV III I
Q.3. स्वतंत्रता के बाद संयुक्त प्रांत का प्रथम राज्यपाल कौन बना?
(a) सुचेता वृपलानी
(b) पट्टाभि सीता रमैया
(c) सरोजनी नायडु
(d) इंदिरा गांधी
Q.4. चन्द्रशेखर आजाद किस स्थान पर शहीद हुए थे?
(a) दिल्ली
(b)कानपुर
(c) इलाहाबाद
(d)प्रतापगढ़
Q.5. स्वतंत्रता के पश्चात् उत्तर प्रदेश का प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन बना?
(a) जी.वी.मावलंकर
(b) पुरुषोत्तमदास टंडन
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) शास्त्री जी
Q.6. स्वतंत्रता के पश्चात् संयुक्त प्रांत (उत्तर प्रदेश) का प्रथम मुख्यमंत्री कौन बना?
(a) गोविन्द वल्लभ पंत
(b) सरोजनी नायडु
(c) पुरुषोत्तमदास टंडन
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.7. उत्तर प्रदेश के किन-किन स्थानों पर स्वंतत्रता से पूर्व 3 बार कांग्रेस अधिवेशन हुए थे?
(a) इलाहाबाद
(b)लखनऊ
(c) 1 और 2 दोनों
(d)कोई नहीं
Q.8. उत्तर प्रदेश की राजधानी को कब इलाहाबाद से लखनऊ स्थानांतरित किया गया था?
(a) 1935
(b)1937
(c) 1947
(d)1921
Q.9. उत्तर प्रदेश दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 1 जनवरी
(b)1 नवम्बर
(c) 5 नवम्बर
(d)24 जनवरी
Q.10. अब तक कितने प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से संबंधित थे?
(a) 6
(b)8
(c) 10
(d)7
Q.11. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) वाराणसी
(b)इलाहाबाद
(c) अयोध्या
(d)कौशाम्बी
Q.12. लार्ड कार्नवालिस की कब्र उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) गाजीपुर
(b)गोरखपुर
(c) बलिया
(d)वाराणसी
Q.13. अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ा से अपने देवगिरी अभियान को सम्पन्न किया था। वर्तमान में कड़ा कहँा है?
(a) कौशाम्बी
(b)इलाहाबाद
(c) बांदा
(d)बुलंदशहर
Q.14. उत्तरी पांचाल की राजधानी अहिच्छत्र का संबंध किस जनपद से है?
(a) श्रावस्ती
(b)बरेली
(c) कन्नौज
(d)फरर्Qखाबाद
Q.15. शेरशाह सूरी की मृत्यु उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई थी?
(a) कन्नौज
(b)फरर्Qखाबाद
(c) मिर्जापुर
(d)बाँदा
Q.16. जैनों के तेईसवें तीर्थंकर पाश्र्वनाथ की जन्मस्थली है?
(a) अयोध्या
(b)वाराणसी
(c) श्रावस्ती
(d)जौनप
Q.17. रानी लक्ष्मीबाई का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) झाँसी
(b)ग्वालियर
(c) कानपुर
(d)वाराणसी
Q.18. प्रसिद्ध इतिहासकार जियाउद्दीन बरनी का जन्म किस जनपद में हुआ था?
(a) बुलंदशहर
(b)कानपुर
(c) आगरा
(d)इलाहाबाद
Q.19. बाबर ने कहाँ पर जामा मस्जिद का निर्माण करवाया था?
(a) सम्भल
(b)आगरा
(c) काशी
(d)अयोध्या
Q.20: उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस जिले में कम वर्षा होती है
(a) कानपूर
(b) इलाहाबाद
(c) मथुरा
(d) इनमे से कोई नही
Q.21 : उत्तर प्रदेश में उर्दू को द्वितीय राजभाषा कब घोषित किया गया
(a) 1989 ई. में
(b) 1999 ई. में
(c) 1944 ई. में
(d) 1924 ई. में
Q.22 : उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय विश्विधाल्यो की संख्या कितनी है
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 5
Q.23 : इनमे से किस स्थान पर चंद्रशेखर आजादी विशविधालय स्थित है
(a) अलीगढ
(b) कानपूर
(c) सीतापुर
(d) लोहड़
Q.24 : उत्तर प्रदेश में अनोपचारिक शिक्षा योजना कब आरम्भ हुई
(a) 1975 ई. में
(b) 1999 ई. में
(c) 1912 ई. में
(d) 1935 ई. में
Q.25 : उत्तर प्रदेश में थारू जनजाति मुख्य रूप से किस क्षेत्र में निवास करती हैं
(a)नजीबाबाद क्षेत्र में
(b) तराई क्षेत्र में
(c)अठारह हजारी क्षेत्र में
(d)इनमें से कोई नहीं