History GK Questions In Hindi Set-05
Q.1. झाँसी की स्थापना कब की गई?
(a) 1650
(b)1550
(c) 1631
(d)1531
Q.2. बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिए थे?
(a) वैशाली
(b)श्रावस्ती
(c) कौशाम्बी
(d)राजगृह
Q.3. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
(a) लुंबिनी
(b)सारनाथ
(c) पाटलिपुत्र
(d)वैशाली
Q.4. सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-
कथन (A): कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।
कारण (R):महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।(U.P.P.C.S. (Spl) Pre -2004)
कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, परंतु R गलत है।
(d) A गलत है, परंतु R सही है।
Q.5. वह स्तूप स्थल जिसका संबंध उत्तर प्रदेश की किसी घटना से नहीं रहा है, वह है?
(a) सारनाथ
(b)सांची
(c) बोधगया
(d)कुशीनगर
Q.6. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए
कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची-I सूची-II (स्थान) (स्मारक/ भग्नावशेष)
(A) कौशाम्बी I. धम्मेख स्तूप
(B) कुशीनगर II. घोषिताराम मठ
(C) सारनाथ III. रानाभर स्तूप
(D) श्रावस्ती IV. सहेत महेत
कूटA B C D
(a) II I III IV
(b) IV III II I
(c) II III I IV
(d) IV II I III
Q.7. उत्तर प्रदेश का प्रभासगिरी किसका तीर्थ स्थल है, वे हैं?
(a) बौद्ध
(b)जैन
(c) शैव
(d)वैष्णव
Q.8. राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे?
(a) चोल
(b)पाल
(c) गुर्जर
(d)राष्ट्रकूट
कूट :
(a) a,b एवं c
(b)a,b एवं d
(c) b,c,d
(d)a,c एवं d
Q.9. अशोक द्वारा उत्तर प्रदेश के बौद्ध तीर्थ स्थानों की यात्रा का सही क्रम क्या था?
(a) कुशीनगर
(b)लुम्बिनी
(c) सारनाथ
(d)श्रावस्ती
कूट:
(a) a,b,c,d
(b)b,c,d,a
(c) d,b,c,a
(d)d,a,c,b
Q.10. प्रयाग प्रशस्ति किसके सैन्य अभियानों के बारे में जानकारी देता है?
(a) चंद्रगुप्त प्रथम
(b)समुद्रगुप्त
(c) चंद्रगुप्त द्वितीय
(d)कुमारगुप्त
Q.11. महोदया किसका पुराना नाम है?
(a) इलाहाबाद
(b)खजुराहो
(c) कन्नौज
(d)पटना
Q.12. आल्हा-उदल किससे संबंधित थे?
(a) चंदेरी
(b)विदिशा
(c) महोबा
(d)पन्ना
Q.13. जेजाकभुक्ति किसका प्राचीन नाम था?
(a) बघेलखण्ड का
(b)बुंदेलखण्ड का
(c) मालवा का
(d)विदर्भ का
Q.14. टोपरा तथा मेरठ से दो स्तम्भ लेख दिल्ली कौन लाया था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) फिरोजशाह तुगलक
(c) मुहम्मद गौरी
(d) सिकंदर लोदी
Q.15. गोविन्द्र चन्द्र गहड़वाल की रानी कुमारदेवी ने धर्मचक्र-जिन विहार कहाँ बनवाया था?
(a) बोधगया
(b)राजगृह
(c) कुशीनगर
(d)सारनाथ
Q.16. किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से ‘फतवा’ जारी हुआ था?
(a) हुमायूँ
(b)अकबर
(c) शाहजहँ
(d)औरंगजेब
Q.17. जौनपुर नगर किसकी स्मृति में स्थापित किया गया था?
(a) गियासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्म्द बिन तुगलक
(c) फिरोजशाह
(d) अकबर
Q.18. अकबर द्वारा बनाई गई कौन सी इमारत का नक्शा बौद्ध विहार की तरह है?
(a) पंचमहल
(b) दीवान-ए-खास
(c) जोधाबाई का महल
(d) बुलंद दरवाजा
Q.19. जहाँगीरी महल उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) आगरा
(b)इलाहाबाद
(c) कन्नौज
(d)अलीगढ़
Q.20. किन मुगल बादशाहों का मकबरा उत्तर प्रदेश में स्थित है?
(a) बाबर
(b)अकबर
(c) शाहजहाँ
(d)1 और 3
Q.21. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
कथन (A): अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।
कारण (R): यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।
कूट:
(a) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
(b) A व R दोनों सही हैं परन्तुR, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, परंतु R गलत है।
(d) A गलत है, परंतु R सही है।
Q.22. हिन्दू तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय हमें उत्तर प्रदेश की किस इमारत में देखने को मिलता है?
(a) ताजमहल
(b)लाल किला
(c) पंचमहल
(d)जहाँगीरी महल
Q.23. बनारस एवं इलाहाबाद में तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने मुगल बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किया था?
(a) हरनाथ
(b)जग्गनाथ
(c) कवींद्राचार्य
(d)कवि हरिराम
Q.24. वाराणसी में प्रथम संस्वृQत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
(a) जोनाथन डंकन
(b)वारेन हेस्टिग्ंस
(c) लार्ड मैकाले
(d)बंकिम चन्द्र
Q.25. सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए
कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे- सूची-I सूची-II
(A) झाँसी I. मौलवी अहमदशाह
(B) लखनऊ II.अजीमुल्लाह खाँ
(C) कानपुर III.बेगम हजरत महल
(D) फैजाबाद IV. रानी लक्ष्मीबाई
कूट: A B C D
(a) IV III II I
(b) IV II III I
(c) III IV II I
(d) I II III IV