History GK Questions In Hindi Set-04

History GK Questions In Hindi Set-04

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Q.1. वर्ष 1937 से 1950 तक उत्तर प्रदेश को किस नाम से जाना जाता था?
(a) यूनाइटेड प्रोविन्स
(b) पश्चिमी प्रांत
(c) आगरा प्रेसीडेंसी
(d) उत्तर प्रदेश प्रांत

Right Answer ;- (a) यूनाइटेड प्रोविन्स

Q.2. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का शिलान्यास किसने किया था?
(a) मदनमोहन मालवीय
(b) महाराजा विभूति नारायण
(c) लार्ड हा²डग
(d) एनी बेसेंट

Right Answer ;- (c) लार्ड हा²डग

Q.3. यूनाइटेड प्रोविन्स का मुख्यालय आगरा से इलाहाबाद कब स्थानांतरित किया गया?
(a) 1870
(b)1862
(c) 1857
(d)1858

Right Answer ;- (d)1858

Q.4. अवध को जब ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया तब अवध में कितने जिले थे?
(a) 10
(b)12
(c) 14
(d)16

Right Answer ;- (b)12

Q.5. उत्तर प्रदेश विधान परिषद् का गठन कब किया गया?
(a) 1920
(b)1921
(c) 1924
(d)1928

Right Answer ;- (b)1921

Q.6. आगरा व अवध को कब संयुक्त प्रांत बना दिया गया?
(a) 1872
(b)1875
(c) 1877
(d)1878

Right Answer ;- (c) 1877

Q.7. उत्तराखण्ड के गठन से पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य के कितने भू-भाग थे?
(a) 02
(b)03
(c) 04
(d)05

Right Answer ;- (b)03

Q.8. उत्तर प्रदेश का नाम कब दुबारा ‘यूनाइटेड प्रोविन्सेज’ कर दिया गया?
(a) 1934
(b)1935
(c) 1936
(d)1937

Right Answer ;- (d)1937

Q.9. जेजाकभुक्ति का कौन सा राजा 1203 में ऐबक से पराजित हो गया था?
(a) पुष्यमित्र शुंग
(b)परम र्दिदेव
(c) धर्मपाल
(d)गोपाल

Right Answer ;- (b)परम र्दिदेव

Q.10. हर्षवर्धन के काल में उत्तर प्रदेश का कौन सा नगर उत्तर भारत का प्रमुख नगर बन गया था?
(a) कन्नौज
(b)कानपुर
(c) लखनऊ
(d)फैजाबाद

Right Answer ;- (a) कन्नौज

Q.11. किसने अवध को एक चीफ कमिश्नर के अधीन रख दिया?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b)वेलेजली
(c) डलहौजी
(d)वेंसिटार्ट

Right Answer ;- (c) डलहौजी

Q.12. बहलोल लोदी ने कब जौनपुर पर अधिकार कर लिया?
(a) 1475
(b)1476
(c) 1477
(d)1478

Right Answer ;- (d)1478

Q.13. बनारस पर कब ब्रिटिश प्रशासन लगभग सुनिश्चित हो गया?
(a) 1780
(b)1781
(c) 1782
(d)1783

Right Answer ;- (a) 1780

Q.14. उत्तर प्रदेश में गवर्नर की नियुक्ति कब की गई?
(a) 1920
(b)1921
(c) 1922
(d)1923

Right Answer ;- (b)1921

Q.15. आगरा प्रेसीडेंसी को कब बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग कर दिया गया?
(a) 1832
(b)1833
(c) 1834
(d)1835

Right Answer ;- (b)1833

Q.16. किसने इलाहाबाद का किला अंग्रेजों को सौंप दिया?
(a) शुजाउद्दौला
(b)सफदरजंग
(c) सादत अली
(d)वाजिद अली

Right Answer ;- (c) सादत अली

Q.17. मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल विद्यालय की स्थापना किसने की?
(a) जिन्ना
(b) मुहम्मद इकबाल
(c) सर सैय्यद अहमद खान
(d) मोहम्मद मोहाजिन

Right Answer ;- (c) सर सैय्यद अहमद खान

Q.18. अलीगढ़ आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ?
(a) 1869
(b)1868
(c) 1867
(d)1866

Right Answer ;- (a) 1869

Q.19. निम्न में से किसने कांग्रेस के इलाहाबाद अधिवेशन का विरोध किया?
(a) शिव प्रसाद
(b)एनी बेसेन्ट
(c) गाँधी जी
(d)सुभाष चंद्र बोस

Right Answer ;- (a) शिव प्रसाद

Q.20. तहजीब-उल-अखलाक पत्रिका का सम्पादन किसने किया?
(a) अबुल कलाम
(b)मोहम्मद जिन्ना
(c) लियाकत अली
(d)सर सैय्यद अहमद

Right Answer ;- (d)सर सैय्यद अहमद

Q.21. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का तीसरा अधिवेशन कहँा हुआ?
(a) इलाहाबाद
(b)वाराणसी
(c) कानपुर
(d)लखनऊ

Right Answer ;- (d)लखनऊ

Q.22. यूनाइटेड पैट्रियाटिक एसोसिएशन की स्थापना किसने की?
(a) गाँधी जी
(b)सर सैय्यद अहमद
(c) मोहम्मद जिन्ना
(d)एनी बेसेन्ट

Right Answer ;- (b)सर सैय्यद अहमद

Q.23. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पहला अधिवेशन किसकी अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ?
(a) जवाहर लाल नेहरू
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) पंडित मोती लाल नेहरू
(d) बाल गंगाधर तिलक

Right Answer ;- (c) पंडित मोती लाल नेहरू

Q.24. कांग्रेस का 25वँा अधिवेशन उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुआ था?
(a) मेरठ
(b)बनारस
(c) आगरा
(d)कानपुर

Right Answer ;- (b)बनारस

Q.25. कांग्रेस व मुस्लिम लीग का मिलन कहाँ हुआ?
(a) वाराणसी
(b)सूरत
(c) कानपुर
(d)लखनऊ

Right Answer ;- (d)लखनऊ

Leave a Comment