History GK Questions In Hindi Set-03
Q.1. 1909 में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन कहाँ हुआ?
(a) आगरा
(b)वाराणसी
(c) लखनऊ
(d)कानपुर
Q.2. 1907 के बाद तिलक कांग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार शामिल हुए?
(a) कानपुर
(b)लखनऊ
(c) आगरा
(d)इलाहाबाद
Q.3. किसे हिन्दू-मुस्लिम एकता का राजदूत कहा जाने लगा?
(a) जिन्ना
(b)गाँधी
(c) मालवीय
(d)एनी बेसेन्ट
Q.4. अगस्त 1928 में सर्वदलीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?
(a) लखनऊ
(b)वाराणसी
(c) इलाहाबाद
(d)आगरा
Q.5. 1920 में उत्तर प्रदेश कांग्रेस का प्रांतीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
(a) बरेली
(b)मथुरा
(c) मुरादाबाद
(d)कानपुर
Q.6. ‘भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी’ का गठन कब किया गया?
(a) 1928
(b)1923
(c) 1925
(d)1924
Q.7. उत्तर प्रदेश के किस विश्वविद्यालय के समारोह में साइमन कमीशन के विरोध की अपील की गई?
(a) आगरा
(b)लखनऊ
(c) वाराणसी
(d)अलीगढ़
Q.8. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ?
(a) लखनऊ
(b)वाराणसी
(c) कानपुर
(d)मेरठ
Q.9. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का गठन कहाँ किया गया?
(a) कानपुर
(b)वाराणसी
(c) इलाहाबाद
(d)मेरठ
Q.10. ‘एका’ नामक किसान आन्दोलन का नेतृत्व कौन कर रहा था?
(a) बालकराम
(b)राम सिंह कूका
(c) जवाहरमल
(d)मदारी पासी
Q.11. महाजनपद काल में अयोध्या किस महाजनपद का भाग था?
(a) वत्स
(b)कोशल
(c) काशी
(d)मल्ल
Q.12. अतरंजीखेड़ा वर्तमान में उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) इटावा
(b)एटा
(c) बलिया
(d)महोबा
Q.13. लुम्बिनी उत्तर प्रदेश के किस जनपद के सबसे समीपस्थ है?
(a) बहराइच
(b)गोरखपुर
(c) इटावा
(d)महाराजगंज
Q.14. कपिलवस्तु की पहचान उत्तर प्रदेश के किस जनपद से की गई है?
(a) सिद्धार्थ नगर
(b)गौतमबुद्ध नगर
(c) कुशीनगर
(d)गोरखपुर
Q.15. आज कड़ा किस जिले में स्थित है?
(a) कौशाम्बी
(b)इलाहाबाद
(c) फतेहपुर
(d)बाँदा
Q.16. संत मलूकदास की जन्म स्थली कहाँ थी?
(a) बिजनौर
(b)अयोध्या
(c) कड़ा
(d)काशी
Q.17. जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) अयोध्या
(b)कालपी
(c) काशी
(d)कुशीनगर
Q.18. घोषिताराम विहार का निर्माण किस जनपद में करवाया गया था?
(a) इलाहाबाद
(b)श्रावस्ती
(c) कौशाम्बी
(d)कुशीनगर
Q.19. भीतरगाँव का मंदिर किस जनपद में है?
(a) कानपुर
(b)वाराणसी
(c) इलाहाबाद
(d)मेरठ
Q.20. कालपी किस जनपद में है?
(a) झाँसी
(b)कानपुर
(c) जालौन
(d)मेरठ
Q.21. मगहर किस जनपद में अवस्थित है?
(a) संत रविदास नगर
(b) संत कबीर नगर
(c) काशी
(d) मिर्जापुर
Q.22. शाकुम्भरी देवी का मंदिर किस जनपद में है?
(a) मेरठ
(b)बरेली
(c) सहारनपुर
(d)लखनऊ
Q.23. किसका प्राचीन नाम ब्रह्मावर्त तीर्थ है?
(a) कानपुर
(b)इलाहाबाद
(c) बिठुर
(d)अयोध्या
Q.24. उत्तर प्रदेश के किस जनपद में भृगु मंदिर है?
(a) बलिया
(b)कुशीनगर
(c) हापुड़
(d)कानपुर
Q.25. गढ़मुक्तेश्वर का मेला किस जनपद में लगता है?
(a) मुरादाबाद
(b)अमरोहा
(c) हापुड़
(d)बरेली