History GK Questions In Hindi Set-02
Q.1. ‘एका’ नामक किसान आन्दोलन का केन्द्र था?
(a) कानपुर
(b)लखनऊ
(c) इलाहाबाद
(d)फैजाबाद
Q.2. चन्द्रशेखर आजाद कब शहीद हुए?
(a) 1931
(b)1930
(c) 1932
(d)1933
Q.3. काकोरी कांड के अभियुक्तों के बचाव पक्ष का वकील कौन था?
(a) नेहरू
(b)चंद्रभानु गुप्त
(c) महादेव देसाई
(d)टी.बी.सप्रु
Q.4. किसने भारत में प्रायोगिक समाजवादी दल निर्मित करने की आवश्यकता पर बल दिया?
(a) नेहरू
(b)गाँधी
(c) सम्पूर्णानन्द
(d)जय प्रकाश
Q.5. द्वितीय गोलमेज के समय नेहरू जी ने कहाँ से करबंदी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया?
(a) वाराणसी
(b)इलाहाबाद
(c) लखनऊ
(d)कानपुर
Q.6. अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कहाँे किया गया?
(a) वाराणसी
(b)इलाहाबाद
(c) कानपुर
(d)लखनऊ
Q.7. अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कब किया गया?
(a) 1936
(b)1937
(c) 1938
(d)1940
Q.8. 1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कितनी सीटें कांग्रेस को मिली?
(a) 142
(b)136
(c) 138
(d)134
Q.9. 1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कुल कितनी सीटें थी?
(a) 248
(b)228
(c) 250
(d)210
Q.10. 1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत का प्रधानमंत्री कौन बना?
(a) गोविन्द वल्लभ पंत
(b) सरोजनी नायडु
(c) सुचेता वृQपलानी
(d) टी.बी. सप्रु
Q.11. 1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कितनी सीटें मुस्लिमों के लिए आरक्षित थीं?
(a) 65
(b)70
(c) 64
(d)72
Q.12. बलिया में समानांतर अस्थायी सरकार की स्थापना कब की गई?
(a) 15 अगस्त, 1942
(b) 20 अगस्त, 1942
(c) 16 अगस्त, 1942
(d) 25 अगस्त, 1942
Q.13. मद्यनिषेद्य लागू करने के लिए संयुक्त प्रांत के किस जिले को चुना गया?
(a) इटावा
(b)मैनपुरी
(c) लखनऊ
(d)कानपुर
Q.14. हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन का मुख्यालय कहाँ था?
(a) लखनऊ
(b)कानपुर
(c) दिल्ली
(d)आगरा
Q.15. हर्षर्वधन का ताम्रपत्र लेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?
(a) बाँस खेड़ा
(b)कन्नौज
(c) प्रयाग
(d)थानेश्वर
Q.16. माननीय कांशीराम पर्यटन प्रबंध संस्थान कहँा है?
(a) आगरा
(b)लखनऊ
(c) वाराणसी
(d)कानपुर
Q.17. उत्तर प्रदेश में पर्यटन विभाग की स्थापना कब की गई?
(a) 1950
(b)1956
(c) 1965
(d)1971
Q.18. पर्यटन विकास व प्रचार-प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश में कितने परिपथों को चिह्नित किया गया है?
(a) 4
(b)5
(c) 6
(d)7
Q.19. पर्यटन पुलिस का गठन कब किया गया?
(a) 2000-01
(b)2001-02
(c) 2002-03
(d)2003-04
Q.20. यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में राज्य के कितने स्मारक शामिल हैं?
(a) 2
(b)3
(c) 4
(d)1
Q.21. उत्तर प्रदेश में पेंइगगेस्ट योजना कब से चलायी जा रही है?
(a) 1990
(b)1992
(c) 1994
(d)1996
Q.22. राज्य में इको पर्यटन हेतु किस विभाग को अधिवृQत किया गया है?
(a) पर्यावरण विभाग
(b) पर्यटन विभाग
(c) शहरी विकास विभाग
(d) वन विभाग
Q.23. ‘कनक भवन’ किस जनपद में अवस्थित है?
(a) इलाहाबाद
(b)लखनऊ
(c) फैजाबाद
(d)वाराणसी
Q.24. प्राचीन कालीन अहिच्छत्र वर्तमान में उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) कन्नौज
(b)फरर्Qखाबाद
(c) इटावा
(d)बरेली
Q.25. उत्तर प्रदेश में अप्रवासी भारतीयों के लिए अपने पूर्वजों की तलाश संबंधी कौन सी योजना चलायी जा रही है?
(a) पैतृक तलाश योजना
(b) नो योर सेल्फ योजना
(c) डिस्कवर योर रूटस योजना
(d) इंव्रडिबल उत्तर प्रदेश योजना