History GK Questions In Hindi Set-01

History GK Questions In Hindi Set-01

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1. संकिसा वर्तमान में किस जनपद में है?

(a) कानपुर

(b)जालौन

(c) इटावा

(d)फरर्खाबाद

Right Answer ;- (d)फरर्खाबाद

 

Q.2. पद्मावती सती मंदिर किस जनपद में है?

(a) कन्नौज

(b)फरर्खाबाद

(c) आगरा

(d)मथुरा

Right Answer ;- (a) कन्नौज

 

Q.3. दयालबाग कहाँ है?

(a) इलाहाबाद

(b)लखनऊ

(c) आगरा

(d)मथुरा

Right Answer ;- (c) आगरा

 

Q.4. एत्मादुद्ला का मकबरा कहाँ स्थित है?

(a) आगरा

(b)लखनऊ

(c) इलाहाबाद

(d)बरेली

Right Answer ;- (a) आगरा

 

Q.5. सैय्यद सालार व मसूद गाजी की दरगाह कहाँ है?

(a) सहारनपुर

(b)बहराइच

(c) बाराबंकी

(d)लखनऊ

Right Answer ;- (b)बहराइच

 

Q.6. ‘अक्षय वृक्ष’ उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?

(a) इलाहाबाद

(b)वाराणसी

(c) बहराइच

(d)मेरठ

Right Answer ;- (a) इलाहाबाद

 

Q.7. निर्वाण महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?

(a) कुशीनगर

(b)देवरिया

(c) गोरखपुर

(d)वाराणसी

Right Answer ;- (a) कुशीनगर

 

Q.8. तुलसी मानस मंदिर कहाँ है?

(a) इलाहाबाद

(b)गोरखपुर

(c) वाराणसी

(d)मथुरा

Right Answer ;- (c) वाराणसी

 

Q.9. लखनऊ का प्राचीन नाम क्या था?

(a) लक्ष्मणपुरी

(b)लखनपुरी

(c) लखनबाग

(d)हजरतगंज

Right Answer ;- (a) लक्ष्मणपुरी

 

Q.10. सोहगौरा किस जनपद में स्थित है?

(a) देवरिया

(b)कुशीनगर

(c) गोरखपुर

(d)बलिया

Right Answer ;- (c) गोरखपुर

 

Q.11. सिकन्दरा किस जिले में अवस्थित है?

(a) इलाहाबाद

(b)आगरा

(c) हाथरस

(d)बहराइच

Right Answer ;- (b)आगरा

 

Q.12. जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पाश्र्वनाथ का जन्म उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुआ था?

(a) मथुरा

(b)अयोध्या

(c) श्रावस्ती

(d)काशी

Right Answer ;- (d)काशी

 

Q.13. कौन सा नगर भगवान बुद्ध का प्रिय नगर था?

(a) कुशीनगर

(b)सारनाथ

(c) सिद्धार्थनगर

(d)श्रावस्ती

Right Answer ;- (d)श्रावस्ती

 

Q.14. हुलास किस जनपद में स्थित है?

(a) सहारनपुर

(b)मेरठ

(c) लखनऊ

(d)बिजनौर

Right Answer ;- (a) सहारनपुर

 

Q.15. धम्मेख स्तूप कहाँ है?

(a) सांची

(b)सारनाथ

(c) प्रयाग

(d)श्रावस्ती

Right Answer ;- (b)सारनाथ

 

Q.16. बिहारी जी का मंदिर कहाँ है?

(a) मथुरा

(b)आगरा

(c) वृंदावन

(d)बरसाना

Right Answer ;- (c) वृंदावन

 

Q.17. उत्तर प्रदेश के किस जनपद को शिराज- ए-हिंद कहा जाता है?

(a) झाँसी

(b)मेरठ

(c) प्रयाग

(d)जौनपुर

Right Answer ;- (d)जौनपुर

 

Q.18. कालिंजर उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?

(a) बाँदा

(b)हमीरपुर

(c) महोबा

(d)झाँसी

Right Answer ;- (a) बाँदा

 

Q.19. द्वारिकाधीश मंदिर कहाँ है?

(a) वृंदावन

(b)बरसाना

(c) मथुरा

(d)द्वारिकापुरी

Right Answer ;- (c) मथुरा

 

Q.20. शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ है?

(a) फतेहपुर सीकरी

(b)अजमेर

(c) बहराइच

(d)बाराबंकी

Right Answer ;- (a) फतेहपुर सीकरी

 

Q.21. जौनपुर नगर की स्थापना किसकी स्मृति में की गई?

(a) ग्यासुद्दीन तुगलक

(b) मुहम्मद बिन तुगलक

(c) फिरोज तुगलक

(d) अकबर

Right Answer ;- (b) मुहम्मद बिन तुगलक

 

Q.22. सूची-I व सूची-II को सुमेलित कीजिए और

कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें- सूची-I सूची-II मंदिर जनपद

(A) दशावतार मंदिर (I) एटा

(B) सोमनाथ मंदिर (II) फरर्खाबाद

(C) शंगी ऋषि का मंदिर (III) देवरिया (D)वाराह भगवान का (IV) झाँसी मंदिर

कूट- A B C D

(a) I II III IV

(b) IV III II I

(c) III IV I II

(d) III IV II I

Right Answer ;- (b) IV III II I

 

Q.23. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) वृंदावन मंदिर – मथुरा

(b) जे.के. मंदिर – लखनऊ

(c) विश्वनाथ मंदिर – वाराणसी

(d) देवी पाटन मंदिर – तुलसीपुर

Right Answer ;- (b) जे.के. मंदिर – लखनऊ

 

Q.24. कौन सा स्थल विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल नहीं है?

(a) आगरा का किला

(b) ताजमहल

(c) फतेहपुर सिकरी

(d) अकबर का मकबरा

Right Answer ;- (d) अकबर का मकबरा

 

Q.25. वह प्राचीन स्थल जहाँ साठ हजार मुनियों की सभा में सम्पूर्ण महाभारत का वाचन किया गया था?

(a) अहिच्छत्र

(b)काम्पिल्य

(c) हस्तिनापुर

(d)नैमिषारण्य

Right Answer ;- (d)नैमिषारण्य

Leave a Comment