History GK Questions In Hindi Set-01
1. संकिसा वर्तमान में किस जनपद में है?
(a) कानपुर
(b)जालौन
(c) इटावा
(d)फरर्खाबाद
Q.2. पद्मावती सती मंदिर किस जनपद में है?
(a) कन्नौज
(b)फरर्खाबाद
(c) आगरा
(d)मथुरा
Q.3. दयालबाग कहाँ है?
(a) इलाहाबाद
(b)लखनऊ
(c) आगरा
(d)मथुरा
Q.4. एत्मादुद्ला का मकबरा कहाँ स्थित है?
(a) आगरा
(b)लखनऊ
(c) इलाहाबाद
(d)बरेली
Q.5. सैय्यद सालार व मसूद गाजी की दरगाह कहाँ है?
(a) सहारनपुर
(b)बहराइच
(c) बाराबंकी
(d)लखनऊ
Q.6. ‘अक्षय वृक्ष’ उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) इलाहाबाद
(b)वाराणसी
(c) बहराइच
(d)मेरठ
Q.7. निर्वाण महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?
(a) कुशीनगर
(b)देवरिया
(c) गोरखपुर
(d)वाराणसी
Q.8. तुलसी मानस मंदिर कहाँ है?
(a) इलाहाबाद
(b)गोरखपुर
(c) वाराणसी
(d)मथुरा
Q.9. लखनऊ का प्राचीन नाम क्या था?
(a) लक्ष्मणपुरी
(b)लखनपुरी
(c) लखनबाग
(d)हजरतगंज
Q.10. सोहगौरा किस जनपद में स्थित है?
(a) देवरिया
(b)कुशीनगर
(c) गोरखपुर
(d)बलिया
Q.11. सिकन्दरा किस जिले में अवस्थित है?
(a) इलाहाबाद
(b)आगरा
(c) हाथरस
(d)बहराइच
Q.12. जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर पाश्र्वनाथ का जन्म उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुआ था?
(a) मथुरा
(b)अयोध्या
(c) श्रावस्ती
(d)काशी
Q.13. कौन सा नगर भगवान बुद्ध का प्रिय नगर था?
(a) कुशीनगर
(b)सारनाथ
(c) सिद्धार्थनगर
(d)श्रावस्ती
Q.14. हुलास किस जनपद में स्थित है?
(a) सहारनपुर
(b)मेरठ
(c) लखनऊ
(d)बिजनौर
Q.15. धम्मेख स्तूप कहाँ है?
(a) सांची
(b)सारनाथ
(c) प्रयाग
(d)श्रावस्ती
Q.16. बिहारी जी का मंदिर कहाँ है?
(a) मथुरा
(b)आगरा
(c) वृंदावन
(d)बरसाना
Q.17. उत्तर प्रदेश के किस जनपद को शिराज- ए-हिंद कहा जाता है?
(a) झाँसी
(b)मेरठ
(c) प्रयाग
(d)जौनपुर
Q.18. कालिंजर उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?
(a) बाँदा
(b)हमीरपुर
(c) महोबा
(d)झाँसी
Q.19. द्वारिकाधीश मंदिर कहाँ है?
(a) वृंदावन
(b)बरसाना
(c) मथुरा
(d)द्वारिकापुरी
Q.20. शेख सलीम चिश्ती का मकबरा कहाँ है?
(a) फतेहपुर सीकरी
(b)अजमेर
(c) बहराइच
(d)बाराबंकी
Q.21. जौनपुर नगर की स्थापना किसकी स्मृति में की गई?
(a) ग्यासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) अकबर
Q.22. सूची-I व सूची-II को सुमेलित कीजिए और
कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें- सूची-I सूची-II मंदिर जनपद
(A) दशावतार मंदिर (I) एटा
(B) सोमनाथ मंदिर (II) फरर्खाबाद
(C) शंगी ऋषि का मंदिर (III) देवरिया (D)वाराह भगवान का (IV) झाँसी मंदिर
कूट- A B C D
(a) I II III IV
(b) IV III II I
(c) III IV I II
(d) III IV II I
Q.23. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) वृंदावन मंदिर – मथुरा
(b) जे.के. मंदिर – लखनऊ
(c) विश्वनाथ मंदिर – वाराणसी
(d) देवी पाटन मंदिर – तुलसीपुर
Q.24. कौन सा स्थल विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल नहीं है?
(a) आगरा का किला
(b) ताजमहल
(c) फतेहपुर सिकरी
(d) अकबर का मकबरा
Q.25. वह प्राचीन स्थल जहाँ साठ हजार मुनियों की सभा में सम्पूर्ण महाभारत का वाचन किया गया था?
(a) अहिच्छत्र
(b)काम्पिल्य
(c) हस्तिनापुर
(d)नैमिषारण्य